बिटकॉइन में इन्वेस्ट करने के नाम पर धोखाधड़ी, इंस्टा पर दोस्ती करके पढ़ी लिखी युवती को ऐसे फंसाया

Saturday, Jun 24, 2023-07:06 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। एक ऐसा ही मामला भंवरकुआ क्षेत्र से सामने आया है। जहां एक युवती को लड़की के नाम से इंस्टाग्राम आईडी बना कर बिटकॉइन  में इन्वेस्ट करने के नाम पर धोखाधड़ी का शिकार बना दिया। युवती की शिकायत पर भंवरकुआ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है

PunjabKesari

आपको बता दें कि पूरा मामला इंदौर के भंवरकुआ थाना क्षेत्र का है। यहां पर रह कर कॉम्पिटेटिव एग्जाम की तैयारी कर रही युवती को इंस्टाग्राम पर लड़की आध्या मलीक के नाम दे आईडी बना कर शुरू में बात की। फिर भरोसे में लेकर झांसा दिया कि बिटकॉइन  को बहुत सस्ते दाम में खरीदारी करवा देंगे और आपका इन्वेस्टमेंट कराएंगे। इस प्रकार से यूपीआई के माध्यम से युवती से 92 हजार रु का ट्रांजेक्शन बदमाश के खाते में कर दिया और उसके बाद बदमाश ने फोन और इंस्टाग्राम पर रिस्पांस करना बंद कर दिया। युवती की शिकायत पर भंवरकुआ पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News