ऑस्ट्रेलियाई शख्स से करोड़ों रुपये की ठगी, I Phone कंपनी के मैनेजर बनकर की वारदात

Sunday, Jun 26, 2022-06:19 PM (IST)

इंदौर (सचिन बहरानी): I Phone कंपनी के मैनेजर बनकर दो युवकों ने ऑस्ट्रेलियाई शख्स से करोड़ो रुपये की ठगी की है। I-phone प्लेटफॉर्म पर एप्पलीकेशन अपलोड करवाने के नाम पर आरोपियों ने घटना को अंजाम दिया है। ऑस्ट्रेलियाई शख्स को एप्पल मोबाइल कम्पनी के मालिक टिम कुक के साथ साझेदारी का झांसा देकर उससे फ्रॉड किया है।  

 

ब्रेन कैंसर का मरीज है पीड़ित

ठगी का शिकार हुआ पॉल शेपर्ड पहले से ही ब्रेन कैंसर का मरीज है। पीड़ित ने सोशल मीडिया के माध्यम से मध्य प्रदेश पुलिस के अफसरों से मामले की शिकायत की है। जिसके बाद डीजीपी, इंदौर कमिश्नर, क्राइम ब्रांच और एसटीएफ को शिकायत मिलने के बाद सभी एक्टिव हो गए हैं। वहीं आला अफसरों ने मामले में जांच के निर्देश दिए हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News