आरोग्य मेडिकल के नाम पर फ्रेंचाइजी देकर करोड़ों की धोखाधड़ी का पर्दाफाश, क्राइम ब्रांच ने तीन आरोपी किए गिरफ्तार

4/23/2022 7:25:25 PM

इंदौर(सचिन बहरानी): आरोग्य मेडिकल के नाम पर फ्रेंचाइजी प्रदेश के कई शहरों में करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले तीन फरार आरोपियों को क्राइम ब्रांच पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। 7 महीनों से आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर थे जिन्हें अब क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार है।

PunjabKesari

प्रदेश के चार अलग-अलग जिलों में आरोग्य मेडिकल के नाम से कई लोगों को फ्रेंचाइजी दिलाने झांसा देकर लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने वाले एक ही परिवार के तीन सदस्य को क्राइम ब्रांच पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया है। पकड़े गए आरोपी कुंवर पुष्पेंद्र सिंह उर्फ के पी सिंह, उर्वशी सिंह, रुपेश सिंह चौहान आरोग्य मेडिकल के नाम से लोगों को निवेश कराने का झांसा दिया और फ्रेंचाइजी दिलाने के नाम पर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों पर ग्वालियर जबलपुर धार और इंदौर में लगभग 8 मामले दर्ज है। जहां लोगों से लाखों रुपए ठगी की वारदात को अंजाम देकर आरोपी पिछले 7 महीने से फरार चल रहे थे। फिलहाल पुलिस आरोपियों के बैंक खाते हैं और अन्य जानकारियां भी जुटा रही है। वहीं जबलपुर और ग्वालियर पुलिस से भी संपर्क किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Recommended News

Related News