FST टीम व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, चेकिंग दौरान पकड़ा 3 किलो सोना
Saturday, Apr 20, 2019-04:42 PM (IST)

मुरैना: लोकसभा चुनाव के मद्दे नजर प्रदेश में आचार संहिता लागू है। चंबल संभाग में भी शांति व निष्पक्ष कराने के लिए चुनाव आयोग ने अलग अलग दल गठित किए गए है जो बेहद सतर्कता से ड्यूटी पर कार्यरत हैं। जिसके चलते एफएसटी की टीम व पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एनएच 3 से लाखों के 3 किलो सोने के जेवरात के पैकिट एक बोलेरो जीप से बरामद करने में सफलता हासिल की है।
जानकारी के अनुसार, मुरैना सुमावली विधानसभा क्षेत्र की चुनावी दल एफएसटी टीम ने शुक्रवार शाम सरायछौला थाना इलाके NH3 अल्लाबैली चौकी पर वाहन चेकिंग शुरू की तभी आगरा की तरफ से बोलेरो गाड़ी UP 14 ht 0198 निकली। जब उक्त वाहन को रोककर चैक किया गया। जिसमें से सोने के जेवरात निकले जो कि बन्द पैकिटों में पैक थे। चुनावी दल व पुलिस ने गाड़ी ड्राइवर व गाड़ी में बैठे लोगों से पैकिटों में बंद 3 किलो सोने के जेवरों के बारे में पूछताछ की तो उक्त सोने के बारे में कोई संतोषजनक जबाब नहीं दे सके। जिसपर एफएसटी दल ने पंचनामा बनाकर जब्त सोने को जिला कलेक्ट्रेट कोषालय में जमा कराया है।