रिटायर्ड DFO के खेत में मिला 3 करोड़ से अधिक का गांजा, इलाके में मचा हड़कंप
Tuesday, May 20, 2025-08:11 PM (IST)

शहडोल (कैलाश लालवानी) : शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गिरूई खुर्द में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए भारी मात्रा में लावारिस गांजा जब्त किया है। जयसिंहनगर पुलिस को खेत में रखी गई 121 बोरियों में गांजे की एक बड़ी खेप मिली है, जिसका वजन कुल 38 क्विंटल 36 किलो 100 ग्राम है। जब्त किए गए गांजे की बाजारू कीमत लगभग 3 करोड़ 6 लाख 80 हजार रुपये आंकी गई है।
शहडोल जिले के जयसिंहनगर थाना क्षेत्र के ग्राम गिरूई खुर्द के जंगल से लगे रिटायर्ड DFO संत दास तिवारी के खेत में लावारिस हालत में भारी मात्रा में गांजा रखे होने की सूचना पर पहुंची। जयसिंहनगर पुलिस ने लावारिश हालत में रखी 121 बोरियों में 38 क्विंटल 36 किलो 100 ग्राम गांजा जब्त कर कार्रवाई की है। जप्त किए गए गांजे की बाजारू कीमत लगभग 3 करोड़ 6 लाख 80 हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। खेत में इतनी बड़ी मात्रा में नशीले पदार्थ की बरामदगी से इलाके में सनसनी फैल गई है।