सलमान खान मर्डर केस: भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव बघेल ने वीडियो जारी कर व्यक्त की संवेदना

Thursday, Nov 23, 2023-05:34 PM (IST)

छतरपुर(राजेश चौरसिया) : खजुराहो में 17 नवंबर को मृतक सलमान खान की मौत का मामला लगातार गरमाया हुआ है। अब मामले में हत्याकांड के आरोपी खजुराहो मंडल अध्यक्ष गौरव सिंह बघेल (विक्की बघेल) ने एक वीडियो जारी किया है। गौरव बघेल ने सलमान की हत्या केस की CBI जांच की मांग की हैं। वहीं विक्की का कहना है कि मुझे फंसाया जा रहा है उसकी साज़िश रची गई है। वीडियो में उन्होंने कांग्रेसियों पर बूथ कैपचरिंग के आरोप भी लगाए।

गौरव बघेल ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से खजुराहो में जो कुछ हो रहा है उससे मैं बेहद दुखी हूं। दुखी इसलिए नहीं हूं कि मुझे आरोपी बनाया गया है बल्कि इसलिए दुखी हूं कि चुनाव जीतने के लिए विधायक नातीराजा राजनीति के लिए इतना गिर सकते हैं मैंने सोचा भी नहीं था। मैं सलमान खान के परिजनों के लिए संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। इस मामले में की सीबीआई जांच की मांग करता हूं। उन्होंने आगे कहा कि मेरे मकान को गिराने की मांग उठ रही हैं। कांग्रेस के नेता उनको भड़का रहे हैं। हत्या के मामले की जांच होनी चाहिए, जो भी आरोपी है उसे सजा मिलनी चाहिए।

मामला चाहे जो भी हो पर इतना तो तय है कि उक्त पूरा मामला बड़ा ही हाई प्रोफाईल और राजनैतिक मोड़ ले चुका है। तो वहीं पूरे मामले पर पुलिस गहनता से हर पहलू पर बारीकी से जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News