इंदौर में नगर निगम कर्मचारी को युवती ने पीटा, अतिक्रमण हटाने की बात पर जमकर हंगामा..

Friday, Aug 23, 2024-05:00 PM (IST)

इंदौर। (सचिन बहरानी): मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में अतिक्रमण हटाने गए नगर निगम के अमले के साथ एक युवती ने मारपीट कर दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, वहीं घटना के बाद रिमूवल अधिकारी ने अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकान संचालित करने वाली युवती के खिलाफ विजय नगर थाने में केस दर्ज करवाया है। दरअसल गुरुवार को अधिकारियों के आदेश पर विजय नगर थाना क्षेत्र के मेघदूत गार्डन चाट चौपाटी पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर दुकान का संचालन करने बालों के खिलाफ कार्रवाई करने गई नगर निगम की टीम के साथ एक दुकान संचालिका ने पहले हाथापाई की है।

PunjabKesariइस दौरान युवती ने रिमूवल अधिकारी देवकरण यादव को चांटा मार दिया। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है ,जिसकी शिकायत नगर निगम रिमूवल अधिकारी के द्वारा विजयनगर थाने में की गई है। पुलिस ने निगम अधिकारी की शिकायत पर युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें युवती निगम कर्मचारी को चांटा मारती हुई दिखाई दे रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News