गर्भपात के दौरान प्रेमिका की मौत, प्रेमी गिरफ्तार...
Thursday, Dec 01, 2022-02:09 PM (IST)

रायपुर: रायपुर में एक युवती की गर्भपात के दौरान मौत हो गई। इस एक मौत ने एक साथ बहुत सी लोगों को फंसा कर रख दिया। युवती की मौत के बाद पुलिस ने हिरासत में लिया है। वहीं झोलाछाप डॉक्टर भी गैर कानूनी रूप से गर्भपात करने के आरोप में कानून की नजर में आ गया। दरअसल, युवती का गर्भपात कराने वाला कोई और नहीं बल्कि उसका प्रेमी है जिससे पुलिस पूछताछ कर रही है
मिली जानकारी के अनुसार मामला मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का है, जहां रहने वाले झोलाछाप डॉक्टर तपन दास पिछले तीन दिनों से गर्भवती युवती को अपने घर पर रखकर गर्भपात करवा रहे थे। बताया गया कि युवती का किसी से प्रेम संबंध था और इसी प्रेम प्रसंग के चलते वह गर्भवती हो गई थी। लोकलाज के डर व घरवालों से चोरी दोनों ने गर्भपात करवाने की ठानी लेकिन झोलाछाप डॉक्टर से गर्भपात करवाने के दौरान युवती की मौत हो गई।
वहीं, युवती की मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने झोलाछाप डॉक्टर तपन दास पर शराब पीकर गर्भपात करवाने का आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने मृतक युवती के प्रेमी को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।