गुना में माता-पिता के सामने पार्वती नदी में कूद गई लड़की, पिता से कहा दुपट्टा गिर गया है बाइक रोकी तो लगा दी छलांग
Monday, Aug 12, 2024-12:21 PM (IST)
गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में जंगली क्षेत्र में एक लड़की पार्वती नदी में कूद गई, लड़की अपने माता-पिता के साथ बाइक से जा रही थी, लड़की ने पिता से कहा कि उसका दुपट्टा गिर गया है। जैसे ही पिता ने बाइक रोकी इसके बाद लड़की बाइक से नीचे उतर गई और नदी में कूद गई पुलिस और SDERF की टीम लड़की को तलाश रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विजयपुर इलाके के गांव में रहने वाली 18 साल की लड़की रविवार को अपने घर से कहीं चली गई थी। उसके माता-पिता उसकी तलाश रहे थे उन्होंने विजयपुर थाने में भी इसकी शिकायत की इस दौरान लड़की के माता-पिता को पता चला की लड़की खटकिया रोड पर है।
सूचना मिलने के बाद माता-पिता लड़की को लेने पहुंचे और उसे बाइक से वापस गांव ला रहे थे। इस दौरान पार्वती नदी के पुल पर लड़की ने पिता से कहा कि उसका दुपट्टा गिर गया है, पिता ने बाइक रोक दी लड़की बाइक से उतरी और सीधे पार्वती नदी में कूद गई। तत्काल पिता ने पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही जंजाली चौकी से पुलिस पहुंची और एसडीईआरएफ की टीम को सूचना दी गई अभी तक लड़की का कुछ पता नहीं चला है।