दुष्कर्म और हत्या के बाद कुएं में फेंकी युवती की लाश, परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोपी को सरंक्षण देने और सबूत मिटाने के आरोप
Monday, May 15, 2023-01:06 PM (IST)

सीहोर (अमित शर्मा): बुधनी में विगत दिनों कुएं में युवती का शव मिलने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजनों ने पुलिस पर कई गंभीर आरोप लगाए और कार्रवाई की मांग की। परिजनों का कहना है कि पहले युवती के साथ दुष्कर्म किया गया और फिर हत्या कर कुएं में फेंका गया। इतना ही नहीं सबूत के साथ छेड़खानी भी की गई है। वही पुनः एफआईआर लिखवाने की मांग के साथ कई बिंदुओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।
मामला सीहोर जिले के गोपालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम ठीकरीखेड़ा में एक 22 वर्षीय युवती का शव कुएं में मिलने के बाद सनसनी फैल गई। बता दें कि युवती का कुएं में शव मिला था, जिसके बाद परिजनों ने युवती की हत्या की आशंका को लेकर भैरूंदा में विगत दिनों सड़क पर खाट पर शव रखकर हंगामा किया था मृतक युवती के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही युवक से युवती का प्रेम प्रसंग चल रहा था, जहां युवती की सगाई होने से नाराज, युवक ने उसकी हत्या की है, युवक के द्वारा पूर्व में भी युवती को जान से मारने की धमकी दी गई थी और प्रताड़ित कर रहा था।
मृतिका की मां का कहना है कि मेरी बेटी को गांव के लड़के ने अपनी हवस की भूख मिटाने के लिए अपने प्रेम जाल में फंसाया और उसके साथ दुष्कर्म कर अपने रास्ते से हटाने के लिए कुएं में मारकर फेंक दिया। घटना के दो दिन पूर्व भी अपराधी रिकाश पिता रामचंद निवासी ठीकरीखेड़ा श्यामपुर ने हमारे घर पर आकर और फोन पर मेरी लड़की को मेरे सामने जान से मारने की धमकी दी थी। वही गंभीर आरोप लगाते हुए यह भी कहा कि पुलिस द्वारा अपराधी व्यक्ति को नाबालिग बताया जा रहा है जबकि वह बालिग है। क्योंकि स्कूल के स्कॉलर रजिस्टर में उसकी जन्म संबंधी रिकॉर्ड है। इससे ये साबित होता है उसकी उम्र के साथ छेड़छाड कर सबूत मिटाये जा रहे हैं, जबकि कुएं में घिसने के निशान उसके पैर के घुटने पर मिले लेकिन उनको भी पुलिस द्वारा अपने संज्ञान में नहीं लिया गया, पुलिस ने रिपोर्ट में कुएं में डूबने से मौत हुई लिखा है, बल्कि मेरी बेटी को अच्छी तरह से तैरना जानती थी और कुएं और तालाब में दिन रात नहाती रहती थी।
वहीं भैरूंदा एसडीओपी आकाश अमलकर का कहना है कि आरोपी के खिलाफ धारा 306 का मामला पंजीबद्ध कर लिया गया, और परिजनों ने आवेदन दिया और जो भी उचित कार्रवाई की जाएगी।