शहडोल में कोयला से भरी मालगाड़ी पटरी से उतरी, छत्तीसगढ़ से राजस्थान जा रहा था कोयला...

Thursday, Jun 27, 2024-12:59 PM (IST)

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में गुरुवार को शहडोल रेलवे स्टेशन से लगे यार्ड पर मालगाड़ी के चार डिब्बे पलट गए। सूचना के बाद तत्काल रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और सुधार कार्य शुरू किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह मालगाड़ी छत्तीसगढ़ से कोयला लेकर राजस्थान जा रही थी और मालगाड़ी जब शहडोल स्टेशन पर लगे यार्ड पर पहुंची तो अचानक उसके चार डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। घटना गुरुवार सुबह 6:40 की है।

PunjabKesari मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से नीचे उतरे तो रेलवे का सायरन बजने लगा। इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। फिलहाल राहत कार्य जारी है। जिस ट्रैक पर यह हादसा हुआ उस ट्रैक की चार लाइन प्रभावित हो गई हैं। हालांकि यात्री ट्रेनों की आवाजाही जारी है, वहीं घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर मौजूद हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News