मां-बेटा मिलकर बेच रहे थे शराब,गोरखपुर पुलिस ने रंगे हाथ धर दबोचा,बदमाश राहुल काला का निकाल दिया जूलूस

Wednesday, Oct 12, 2022-03:44 PM (IST)

जबलपुर(विवेक तिवारी): 5 प्रकरणों में फरार शातिर बदमाश राहुल साहू उर्फ राहुल काला की गोरखपुर पुलिस ने हेकड़ी निकाल दी। राहुल काला और उसकी मां मिलकर गोरखपुर क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार कर रहे थे लेकिन गोरखपुर पुलिस ने उन्हें धर दबोचा साथी राहुल काला का जुलूस भी निकाल दिया। इनके पास से 657 पाव देशी शराब कीमत 46 हजार 940 रूपये एवं शराब बिक्री के 2 हजार 250 रूपये, बिना नंबर की साईन मोटर सायकिल एंव बिना नंबर की एक्सिस तथा 2 तलवार जब्त की है।

PunjabKesari

थाना प्रभारी गोरखपर एस.पी.एस. बघेल ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि राहुल उर्फ राहुल काला अपने घर एलजे 3/2 टेण्डर 1 ब्रजमोहन नगर रामपुर के पिछले दरवाजे के सामने रखे हुए पानी के ड्रम में भारी मात्रा में अवैध शराब रखा है। सूचना पर मुखबिर के बताए स्थान पर दबिश दी गई जहां राहुल साहू उर्फ राहुल काला एक नीले रंग के ड्रम से शराब के पाव निकाल कर एक व्यक्ति को देते हुए दिखा उस व्यक्ति ने शराब के पाव के बदले में राहुल साहू की मां को कुछ पैसे दिये,  प्राप्त पैसे राहुल की मां द्वारा ड्रम के ऊपर रखी एक काली रंग की प्लास्टिक की थैली के अंदर रखे गये। पुलिस को देखकर शराब खरीदने वाला भाग गया, राहुल साहू एवं राहुल साहू की मां को घेराबंदी कर पकड़े गए।

वहीं मुखबिर की सूचना के अनुसार नीले रंग के ड्रम एवं ड्रम के बगल में रखी नीले रंग की बोरी को खोलकर चैक करने पर ड्रम के अंदर देशी शराब के कुल 376 पाव एवं नीले रंग की बोरी में देशी शराब के 281 पाव एवं ड्रम के पीछे 2 नग धारदार नुकीली तलवार रखी मिली तथा ड्रम के उपर रखी थैली के अंदर 2 हजार 250 रूपये रखे मिले, रूपये के संबंध में पूछताछ करने पर राहुल काला एवं राहुल की मां रूकमणि द्वारा उक्त रूपये शराब बेचने से अर्जित करना तथा घर के सामने खड़ी बिना नंबर की होण्डा साईन मोटर सायकल एवं बिना नंबर की एक्सिस द्वारा शराब परिवहन करना बताया गया। दोनों आरेपियों के कब्जे से कुल 657 पाव देशी शराब कीमत लगभग 46 हजार 940 रूपये की एवं शराब बिक्री के 2 हजार 250 रूपये, बिना नंबर की साईन मोटर सायकिल एंव बिना नंबर की एक्सिस तथा 2 नग लोहे की तलवार जब्त करते हुए राहुल साहू उर्फ राहुल काला पिता श्रीराम साहू उम्र 24 वर्ष एवं राहुल काला की मां रूकमणि साहू उम्र 52 वर्ष दोनों निवासी एलजे 3/2 टेण्डरा 1 ब्रजमोहन नगर रामपुर गोरखपुर के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट एवं 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

PunjabKesari

कई थानों का हिस्ट्रीशीटर है राहुल काला

गोरखपुर पुलिस की गिरफ्त में आया राहुल साहू उर्फ काला शातिर अपराधी प्रवृत्ति का युवक है।थाना गोरखपुर में धारा 294, 506, 34 भादवि एवं थाना अधारताल में धारा 294, 336, 427, 324, 506, 34 भादवि के 2 प्रकरणों में , थाना कोतवाली में धारा 294, 506, 195 ए भादवि, तथा थाना लार्डगज में धारा 294, 506, 195 ए , 34 भादवि के प्रकरण में फरार था उपरोक्त अपराधों में भी विधिवत गिरफ्तारी की जा रही है। अवैध शराब के कारोबार में लिप्त शातिर बदमाश राहुल काला को पकडने में चौकी प्रभारी रामपुर उप निरीक्षक गणेश तोमर, उप निरीक्षक शेषनारायण दुबे, पीएसआई संजय गुर्जर, प्रधान आरक्षक दीपक मिश्रा, पंचम, आरक्षक संजय सनोडिया, प्रदीप ठाकुर, प्रदीप दुबे, आशीष, महिला आरक्षक आकृति राजपूत की सराहनीय भूमिका रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News