अब किसानों को 'रियल टाइम वॉलेट' मुहैया कराएगी सरकार, होगा ये फायदा

1/23/2019 9:58:29 AM

भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार  किसानों को 'रियल टाइम वॉलेट' मुहैया कराने जा रही है। इस वॉलेट में फसल के रकबे के हिसाब से 15 हजार से 45 हजार रूपये तक की लिमिट रहेगी। किसानों के पास अगर नगद नहीं भी होता है तो वह सहकारी समिति से खाद, बीज और कीटनाशक वॉलेट के जरिए ले सकेगा।
 

PunjabKesari

वॉलेट में जमीन का रकबा, फसल का ब्योरा, घर की सारी जानकारी से लेकर दुधारू पशुओं को लगाने वाले इंजेक्शन तक का ब्योरो दर्ज होगा। इसके लिए सहकारी बैंकों को डिजिटल किया जाएगा। ऐप से पूरे प्रदेश की जमीन कनेक्ट होगी। इनका डेटा कृषि विभाग के पास रियल टाइम अपडेट होगा और इसी के जरिए कृषि विभाग को पता चल सकेगा की कहां, किस फसल की कैसी पैदावार होगी। 

 

PunjabKesari


सरकार द्वारा किसानों  को मुहैया किए जाने वाले वॉलेट के किसानों को कई प्रकार के लाभ मिलेंगे। कृषि मंत्री सचिन यादव के अनुसार 'इस ऐप से किसानों सहित सरकार को 3 माह पहले पता चल जाएगा कि किस इलाके में किस उपज की बंपर आवक होगी। फसलों की पैदावार के अनुसार स्पेशल क्लाइंट जोन बनाए जाएंगे। किसान बिना दलाल के अपनी फसल उचित दाम पर बेच पाएंगे. ऐप से सरकार को उर्वरक की मांग भी पता चल जाएगी. इसके अलावा रियायत और शिकायत भी ऐप पर मिलेगी. किसानों को रकबे में की फसलों की किस्म और क्षेत्र का कृषि विभाग के पास रिकॉर्ड रहेगा।'
 

PunjabKesari


इस मामले में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता रजनीश अग्रवाल का कहना है कि 'किसानों को डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ने का काम भाजपा सरकार पहले की कर चुकी हैं। कांग्रेस नए नाम के साथ भाजपा की योजनाओं का श्रेय न लें। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही कमलनाथ अपने वचनों को पूरा करने पर फोकस कर रही है।'

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News