उज्जैन वासियों के लिए बड़ी खुशखबरी, बाबा के दर्शन के लिए जुलाई से शुरू होगा प्रथक द्वार आधार कार्ड से मिलेंगी एंट्री

Friday, Jun 23, 2023-07:30 PM (IST)

उज्जैन( विशाल सिंह): उज्जैन महाकाल मंदिर से बाबा महाकाल के भक्तों के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। जुलाई से उज्जैनवासियों को आधार कार्ड दिखाकर महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश मिल सकेगा। जल्दी होने वाली प्रबंध समिति की बैठक में तारीख और प्रथक द्वार दोनों तय हो जाएंगे। उज्जैन शहर के नागरिक आधार कार्ड दिखाकर महाकाल मंदिर में पृथक द्वार से दर्शन कर सकेंगे।

PunjabKesari

कई दिन से चल रही कवायत के बीच महाकाल भक्तों के लिए उज्जैन महापौर मुकेश टटवाल ने बड़ी खुशखबरी दे दी। टटवाल ने बताया कि सावन में जुलाई से उज्जैन में रहने वाले लोग अपना आधार कार्ड दिखाकर मंदिर में प्रवेश कर सकेंगे। इसके लिए एक गेट अलग होगा। इस प्रवेश द्वार का नाम नगर द्वार नाम रखा जा सकता है। महापौर ने बताया कि तारीख का ऐलान जल्दी होने वाली मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में तय करेंगे। इस व्यवस्था के लिए मंदिर प्रबंध समिति ने स्वीकृति पहले ही दे दी थी।

PunjabKesari

शुक्रवार को हुई बैठक में सांसद अनिल फिरोजिया, विधायक पारस जैन, महापौर मुकेश पटेल सहित कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम शामिल हुए बैठक में महापौर मुकेश टटवाल उज्जैन शहर के नागरिकों के लिए प्रथक से दर्शन व्यवस्था किए जाने के लिए प्रस्ताव रखा था। इसमें शहर के लोगों को दर्शन के लिए परिचय पत्र के आधार पर मंदिर के अलग द्वार से प्रवेश दिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News