घरेलू कलह के चलते 15वीं बटालियन के आरक्षक ने लगाया फंदा, मौत
Thursday, Sep 24, 2020-12:49 PM (IST)

इंदौर(सचिन बहरानी): शहर में आत्म हत्याओं का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस कड़ी में अब इंदौर की 15 वीं बटालियन में रहने वाले आरक्षक धीरेंद्र दिवाकर ने देर रात अपने ही घर मे फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सदर बाजार पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भिजवा दिया है।
दरसअल पूरा मामला सदर बाजार थाना क्षेत्र की 15वीं बटालियन का है। जहां धीरेंद्र दिवाकर जो कि बटालियन में आरक्षक के पद पर कार्यरत था ने ये कदम उठाया है। बताया जा रहा है कि धीरेंद्र की पत्नी पिछले पांच दिनों से धीरेंद्र के साथ नहीं रह रही थी जिससे मृतक शराब पीने का आदि हो गया था।
संभवतः मृतक ने डिप्रेशन में आकर ही सुसाइड जैसा कदम उठाया होगा। वही सदर बाजार पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मर्ग कायम कर बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए जिला हॉस्पिटल भिजवाया है और जांच शुरू कर दी है।