नियमितीकरण को लेकर बोले अतिथि शिक्षक, मांग पूरी नहीं हुई तो उपचुनाव में BJP का करेंगे विरोध

Monday, Sep 21, 2020-05:06 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर में अतिथि शिक्षकों ने अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। उन्होंने प्रदेश सरकार को एक बार फिर अपना वादा याद दिलाया है। अतिथि शिक्षकों की मांग है कि वे 12 से 15 साल से नौकरी कर रहे हैं लेकिन उन्हें अभी तक नियमित नहीं किया गया है उनकी मांग है कि 12 महीने का सेवाकाल और नियमितीकरण के आदेश दिए जाएं यदि ऐसा नहीं किया जाएगा तो वे आने वाले उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशियों का विरोध करेंगे।

PunjabKesari, Guest teacher, regularization, BJP, Jyotiraditya Scindia, Congress, Gwalior, Madhya Pradesh

अतिथि शिक्षकों ने सोमवार को ग्वालियर के फूलबाग मैदान में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। यहां बड़ी संख्या में अतिथि शिक्षक धरना प्रदर्शन में शामिल हो रहे हैं। अतिथि शिक्षकों का कहना है कि सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाते हुए समर्थन वापस लिया था। उन्होंने कहा था कि शिक्षकों की मांगें पूरी नहीं हुई तो वे सड़कों पर उतरेंगे कांग्रेस ने ऐसा वादा किया था। इसलिए सिधिंया को अपने वादे पर अटल रहना चाहिए और अतिथि शिक्षकों के हक में आवाज उठानी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News