BJP सांसद केपी यादव की बढ़ी मुश्किलें, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

Monday, Dec 23, 2019-11:09 AM (IST)

अशोकनगर: गुना से भाजपा सांसद डॉ केपी यादव क्रीमीलेयर से बाहर का पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र के मामले में मुश्किल में पड़ते नजर आ रहे हैं। सांसद यादव और उनका बेटा के खिलाफ अशोकनगर कोतवाली में धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। दोनों ने ही ओबीसी जाति प्रमाण पत्र प्राप्त करने में आय से संबंधित जो दस्तावेज पेश किये थे वह गलत पाए गए थे। दोनों के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत मुंगावली SDM की जांच  के आधार पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है। 

PunjabKesari

ये था मामला
नवबंर महीने में मुंगावली एसडीएम गिर्राज यादव ने आरोप लगाया था कि गुना सांसद और उनके बेटे ने जाति प्रमाण पत्र बनवाने में आय से संबंधित जो प्रमाण दस्तावेज पेश किए हैं उनमें गड़बड़ी पाई गई है। एसडीएम ने जांच में पाया था कि दोनों ने ही क्रीमीलेयर से बाहर के प्रमाण पत्र हासिल किए है। इनमें वास्तविक आय से कम के आय प्रमाण पत्र दिए हैं। सांसद इनकम टैक्स भी भरते हैं।

PunjabKesari

बावजूद इसके उन्होंने क्रीमीलेयर से बाहर के ओबीसी प्रमाण पत्र के लिए अपनी आय 8 लाख रु से कम बताई थी। जबकि लोकसभा चुनाव के दौरान शपथ पत्र के जरिए जो आय के दस्तावेज प्रस्तुत किए गए थे वह करीब 39 लाख के थे। इसी कारण एसडीएम मावली ने डॉक्टर के पी यादव एवं उनके पुत्र सार्थक यादव के प्रमाण पत्र निरस्त कर दिए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News