गुना : योजना के पैसे निकाल कर लौट रही लाडली बहना की एक्सीडेंट में दर्दनाक मौत
Friday, Sep 20, 2024-01:31 PM (IST)
गुना (मिस्बाह नूर) : गुना जिले के म्याना थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हुई दुर्घटना में बुजुर्ग महिला की दर्दनाक मौत हो गई। महिला लाड़ली लक्ष्मी योजना के पैसे निकलवाकर घर लौट रही थी, वापस लौटते समय हादसा हो गया। जानकारी सामने आई है कि म्याना क्षेत्र के बांसखेड़ी निवासी लगभग 50 वर्षीय लक्ष्मीबाई सहरिया गुरुवार दोपहर लाड़ली लक्ष्मी योजना के पैसे निकालने के लिए म्याना गई थीं। लौटने के दौरान कोई वाहन नहीं मिला तो लक्ष्मी बाई बरखेड़ा की ओर जा रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार हो गईं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ट्रैक्टर नईसरांय मोड़ पर पहुंचा था तभी अनियंत्रित होकर पलट गया और ट्रॉली के नीचे दबने से लक्ष्मीबाई की घटना स्थल पर ही जान चली गई।
बताया जा रहा है कि ट्रॉली में लक्ष्मीबाई सहित दो लोग सवार थे। जबकि ट्रैक्टर के ऊपर 6 लोग बैठे हुए थे। इनमें से ज्यादातर लोगों को मामूली चोटें आई हैं। हादसे की जानकारी मिलने पर म्याना पुलिस मौके पर पहुंचे और लक्ष्मीबाई के शव को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां शुक्रवार को पोस्टमार्टम करने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। उधर, हादसे के तुरंत बाद चालक फरार हो गया, जबकि दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर पुलिस ने जब्त कर लिया है।