ग्वालियर अंबेडकर प्रतिमा विवाद: कांग्रेस ने BJP-RSS को ठहराया जिम्मेदार, भाजपा विधायक बोले- “राजनीतिक आग भड़का रही कांग्रेस”
Wednesday, Oct 15, 2025-05:20 PM (IST)

ग्वालियर : बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को लेकर ग्वालियर में शुरू हुआ विवाद अब राजनीतिक टकराव में बदल गया है। एक ओर जहां कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने इसे “आरएसएस और बीजेपी की साजिश” बताया है, वहीं दूसरी ओर भाजपा विधायक भगवानदास सबनानी ने कांग्रेस पर “राजनीतिक आग भड़काने” का आरोप लगाया है।
कांग्रेस ने BJP पर लगाया माहौल बिगाड़ने का आरोप
डॉ. गोविंद सिंह ने कहा,“जो पार्टी संविधान की दुहाई देती है, वही बाबा साहब की प्रतिमा पर विवाद खड़ा कर रही है। ग्वालियर के आम लोगों का इससे कोई लेना-देना नहीं, बल्कि कुछ चुनिंदा लोग हैं जो माहौल बिगाड़ना चाहते हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि यह विवाद बीजेपी और उससे जुड़े संगठनों की सोची-समझी साजिश है। उनका कहना है कि जब जनता महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार जैसे मुद्दों पर सवाल उठाती है, तो बीजेपी धर्म और समाज के नाम पर विवाद खड़ा कर ध्यान भटकाने की कोशिश करती है।
भाजपा का पलटवार- “कांग्रेस कर रही है राजनीति”
वहीं, भाजपा विधायक भगवानदास सबनानी ने पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे को राजनीतिक रंग दे रही है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब की प्रतिमा का सभी सम्मान करते हैं, लेकिन कांग्रेस इस संवेदनशील विषय पर “राजनीतिक रोटियां सेंकने” का काम कर रही है।
प्रशासन सतर्क, माहौल शांत करने की कोशिश
इस बीच, स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने इलाके में अतिरिक्त बल तैनात किया है और अपील की है कि कोई भी व्यक्ति अफवाहों पर ध्यान न दे। अधिकारियों का कहना है कि प्रतिमा स्थल पर सुरक्षा बढ़ाई गई है और मामले की जांच चल रही है।