ग्वालियर: आप नेत्री रुचि गुप्ता पर FIR, SP को ज्ञापन देकर बोलीं- जो कुछ हुआ कैमरे में रिकॉर्ड है, मेरे साथ गल्त हुआ
Monday, May 29, 2023-05:21 PM (IST)

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर के यूनिवर्सिटी थाने में हुए हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद आप नेत्री रुचि गुप्ता पर एफ आई आर दर्ज की गई। इस पर आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ रुचि गुप्ता ने एसपी ऑफिस पहुंची। उन्होंने अपने ऊपर दर्ज हुई एफआईआर को गलत बताते हुए पुलिस अधिकारियों पर उन पर प्रेशर बनाने का आरोप लगाया है। रुचि गुप्ता ने कहा कि यूनिवर्सिटी थाने में जो कुछ हुआ वह सब कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है जिसमें साफ दिखाई दिया है कि मेरे ऊपर हमला हुआ है लेकिन पुलिस ने इस मामले में उल्टा मेरे खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है जो कि कानूनन पूरी तरह गलत है।
रुचि गुप्ता ने कहा कि अभी एसपी को ज्ञापन देकर मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। अगर पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं करती है तो आई जी को भी ज्ञापन देगी और अगर उसके बाद भी कार्रवाई नहीं होती है तो अपनी पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा के बाद आगे की रणनीति तैयार करेंगी।