ग्वालियर: आप नेत्री रुचि गुप्ता पर FIR, SP को ज्ञापन देकर बोलीं- जो कुछ हुआ कैमरे में रिकॉर्ड है, मेरे साथ गल्त हुआ
5/29/2023 5:21:56 PM

ग्वालियर (अंकुर जैन): ग्वालियर के यूनिवर्सिटी थाने में हुए हाईवोल्टेज ड्रामे के बाद आप नेत्री रुचि गुप्ता पर एफ आई आर दर्ज की गई। इस पर आज आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ रुचि गुप्ता ने एसपी ऑफिस पहुंची। उन्होंने अपने ऊपर दर्ज हुई एफआईआर को गलत बताते हुए पुलिस अधिकारियों पर उन पर प्रेशर बनाने का आरोप लगाया है। रुचि गुप्ता ने कहा कि यूनिवर्सिटी थाने में जो कुछ हुआ वह सब कैमरे में रिकॉर्ड हुआ है जिसमें साफ दिखाई दिया है कि मेरे ऊपर हमला हुआ है लेकिन पुलिस ने इस मामले में उल्टा मेरे खिलाफ एफ आई आर दर्ज की है जो कि कानूनन पूरी तरह गलत है।
रुचि गुप्ता ने कहा कि अभी एसपी को ज्ञापन देकर मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है। अगर पुलिस इस मामले में उचित कार्रवाई नहीं करती है तो आई जी को भी ज्ञापन देगी और अगर उसके बाद भी कार्रवाई नहीं होती है तो अपनी पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों से चर्चा के बाद आगे की रणनीति तैयार करेंगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bahraich News: दुर्घटना के बाद बढ़ा विवाद और चाकूबाजी में वृद्ध समेत 2 घायल

नरेश उत्तम पटेल ने OP राजभर और संजय निषाद पर साधा निशाना, कहा- ‘भाजपा में उन्हें बोलने की भी छूट नहीं’

बेजुबान पशुओं को मारकर मुनाफा कमाने वाला ठेकेदार गिरफ्तार, जहर खाने के कुछ घंटे बाद ही मर जाता था जानवर

महानगर में डेंगू का कहर जारी, जानें कितने और मरीज आए सामने