MP में भारी बारिश, नर्मदा नदी का राजघाट पुल डूबा, अलर्ट जारी

8/7/2019 3:44:52 PM

भोपाल: मध्य प्रदेश के कई जिलों में सुबह से ही रुक-रुककर बारिश का दौर शुरू हो गया है। लगातार हो रही बारिश से कई जिलों में बाढ़ से स्थिति बनी हुई है। वहीं दो दिन से हो रही भारी बारिश से नर्मदा नदी पर बना राजघाट का पुल डूब गया है। जल स्तर 127.500 मीटर पर पहुंच गया है। नर्मदा खतरे के निशान से 4 मीटर ऊपर बह रही है।

PunjabKesari

नर्मदा बचाओं आदोंलन शुरु
वहीं लगातार बढ़ते नर्मदा के जल स्तर के बीच नर्मदा बचाओ आंदोलन ने राजघाट में सत्याग्रह शुरू कर दिया है। ये सभी सरदार सरोवर बांध के गेट खोलने की मांग कर रहे हैं, बांध के गेट नहीं खुलने तक सत्याग्रह जारी रहेगा। बड़वानी राजघाट में नर्मदा बचाओ आंदोलन का आकस्मिक डूब को लेकर सत्याग्रह शुरू हुआ।

PunjabKesari

मौसम विभाग ने किया अलर्ट जारी
अगले 24 घंटे के दौरान भी झाबुआ, अलीराजपुर, भिंड, हरदा, दतिया, श्योपुर, नीमच, राजगढ़, रतलाम, होशंगाबाद, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, दमोह, शहडोल, सिवनी और सिंगरौली जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश होने का अनुमान है। अन्य क्षेत्रों में गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है। वहीं पिछले चौबीस घंटों में गुजरात के सीमावर्ती मध्यप्रदेश झाबुआ जिले में अरब सागर में बने सिस्टम से भारी बारिश हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Recommended News

Related News