भारी बारिश से खड़ी फसलें हुई खराब, ओलावृष्टि से मोरों की मौत

2/21/2019 5:25:40 PM

भोपाल: एक तरफ जहां किसान कर्जमाफी की उलझनों में उलझा हुआ है वहीं दूसरी तरफ विदिशा और बैतूल जिले में बुधवार-गुरुवार की रात ओले गिरने से भारी नुकसान हुआ है। विदिशा जिले के ग्यारसपुर क्षेत्र में ओलों की मार से कई मोरों की मौत हो गई।

PunjabKesari

रात को हुए ओलावृष्टि के कारण गुरुवार सुबह जब किसान खेतों में पहुंचे तो बर्बादी साफ नजर आई। ओलों की मार से मृत मोरों के शव जहां-तहां पड़े हुए थे। गेहूं की बालियां टूटकर खेतों में बिखर चुकी थी। चना और मसूर की फसल मिट्टी में धंसी हुई थी। इस ओलावृष्टि के कारण भारी नुकसान हुआ है।

PunjabKesari

वहीं बैतूल जिले के चिचोली ब्लाक आलमगढ़, अजाई, आमापुरा, बोड रैयत समेत आधा दर्जन से अधिक गांवों में बेर बराबर के ओले गिरे। जिससे फसलों का बहुत नुकसान हुआ है। कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने बताया कि ओले प्रभावित क्षेत्रों में नुकसान का जायजा लेने के लिए टीम भेज दी गई हैं।

PunjabKesari

इसी तरह हरदा जिले के कई गांवों में भी रात में ओलावृष्टि हुई है। वहां भी फसलों को काफी नुकसान बताया जा रहा है। किसानों का कहना है कि इस बार फसल अच्छी आई थी, लेकिन बार-बार मौसम बदलने के कारण फसलों को नुकसान हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Recommended News

Related News