हाईकोर्ट ने असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती की चयन प्रक्रिया से रोक हटाई, जल्द होगी भर्ती

Friday, Sep 20, 2019-02:34 PM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा जारी की गई असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती परीक्षा के चयनित उम्मीदवारों की सूची पर लगी रोक को हाईकोर्ट ने गुरुवार को हटा दिया है। कोर्ट ने कहा कि जो आरक्षित वर्ग की महिलाएं अनारक्षित वर्ग के पदों पर चयनित हुई हैं, केवल उन पदों को रोककर बाकी पदो पर नियुक्ति देने के लिए शासन स्वतंत्र है। कोर्ट के इस फैसले के बाद परीक्षा में चयनित हुए करीब ढाई हजार उम्मीदवारों को सरकारी कालेजों में नियुक्ति मिलने वाली है।

PunjabKesari

बता दें कि कोर्ट ने अंजू शुक्ला बनाम मप्र शासन के प्रकरण में असिस्टेंट प्रोफेसर की चयन प्रक्रिया में होरिजोंटल महिला आरक्षण के अंतर्गत आयोग को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब मांगा है। वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर संघ के अध्यक्ष डॉ. प्रकाश खातरकर ने मांग की है सरकार जल्द ही चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति करे। इसमें किसी भी प्रकार देरी नहीं की जानी चाहिए। चयनित उम्मीदवारों की संख्या ढ़ाई हजार से अधिक है। यह सभी पिछले एक साल से नियुक्ति आदेश का इंतजार कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Related News