हाई प्रोफाइल हनी ट्रैप केस का मुख्य आरोपी शिरीष पांडे गिरफ्तार, कॉलगर्ल के जरिए रईस और कारोबारियों को करता था ब्लैकमेल

Tuesday, Aug 27, 2024-07:03 PM (IST)

बलौदाबाजार (अशोक टण्डन) : चर्चित सेक्स रैकेट मामले में रायपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने इस रैकेट के मुख्य आरोपी शिरीष पांडे को गिरफ्तार किया है। शिरीष पांडे को पुलिस ने बलौदाबाजर के चंगोरा भांठा से धरदबोचा है। आरोपी शिरीष पांडे पिछले 5 महीने से फरार चल रहा था। इस गिरफ्तारी के बाद पुलिस मामले में कई अहम खुलासे कर सकती है।

PunjabKesari

सेक्स स्कैंडल और हनी ट्रैप मामले को लेकर मार्च 2024 में कोतवाली थाने में पहली बार केस दर्ज किया गया था। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आरोपी पूरे गिरोह के साथ बड़े व्यापारियों को फंसाता था। ये गिरोह करीब 1 साल से बलौदा बाजार इलाके में सक्रिय था, जो फिल्मी स्टाइल में शहर के रईस और बड़े व्यापारी को अपने जाल में कॉलगर्ल को उनके पास भेजकर उसकी तस्वीर और वीडियो बना लेते थे, जिसके एवज में ब्लैकमेलिंग कर मोटी रकम वसूल कर लेते थे। लगातार ब्लैक मेलिंग से परेशान करीब 4 लोगों ने आखिरकार पुलिस की शरण ली, तब जाकर इस पूरे मामले का खुलासा हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News