बस से टकराई तेज रफ्तार कार, उड़े परखच्चे, जेसीबी से निकाले गए 4 शव
Thursday, Jul 29, 2021-01:55 PM (IST)

खरगोन(वाजिद खान): खरगोन जिले के सनावद क्षेत्र के चार लोगों की गुजरात के छोटा उदयपुर के पास कार और बस की जोरदार टक्कर हो गई। जिससे कार में सवार चारों लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों के शव जेसीबी के जरिये निकाला गया। चारों लोगों के मरने की खबर सुनकर गांव में सन्नाटा पसर गया।
बताया जा रहा है सनावद क्षेत्र के चारों लोग अपने निर्माणाधीन मकानों के लिए टाइलस लेने गुजरात गए थे। जहां गुजरात के छोटा उदेपुर जिले के छुछापुरा गांव के पास भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। हादसा कार और एसटी बस की आमने-सामने की भिड़ंत के चलते हुआ। जिसमें कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार चारों लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बस में भी करीब 30 यात्री थे। जो हादसे में बाल-बाल बच गए।
बस से कार एमपी10 सीए 6938 के टकराने की आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। जिसे सुनकर गांववाले चौंक उठे और तुरंत मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने ही पुलिस और 108 एंबुलेंस को सूचना दी। जेसीबी मशीन से कार का अगला हिस्सा काटकर अन्य दो शव निकाले गए। चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए सांखेड़ा के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है। मृतकों का नाम दिनेश पटेल, ईश्वर बिर्ला, राजेश बिर्ला ओर ग्यारसीलाल बिर्ला शामिल है।