CAA के समर्थन में उमड़ा विशाल जनसैलाब, हिंदू संगठन और BJP नेता हुए शामिल
Tuesday, Jan 07, 2020-05:02 PM (IST)

देवास(एहतेशाम कुरैशी): CAA को लेकर देश भर में विरोध जारी है सभी राजनीतिक पार्टियां आमने सामने है, और बयानबाज़ी का दौर जारी है। ऐसे में आज देवास में CAA के समर्थन में हज़ारों लोग सड़कों पर उतरे और इस कानून का समर्थन किया।
यह विशाल रैली हिन्दू संगठन और भाजपा के नेतृत्व में निकाली गई। इस रैली में आमजन के साथ साथ भाजपा के कई नेता भी शामिल हुए। रैली में कई व्यापारिक संगठनों ने अपना व्यापार बंद रखकर रैली में उपस्थित होकर अपना समर्थन दिया। हाथों में सीएए के समर्थन में लिखे स्लोगन की तख्तियां लेकर नौजवान शहर के प्रमुख मार्गों और बाजारों से होते गुजरे।
रैली में खातेगांव विधानसभा के बीजेपी विधायक आशीष शर्मा ने सीएए का समर्थन किया और रैली को संबोधन करते हुए कहा कि हम सब इस रैली के माध्यम से यह व्यक्त करना चाहते है, कि मोदी आपने जो तीनों देशो में रहने वाले अल्पसंख्यक भाईयों को भारत में शरण लेकर नागरिकता देने का जो मार्ग इस काननू को बनाकर प्रशस्त किया है, इस कानून को बनाने में पूरा देश आपके साथ खड़ा है। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए।