अस्पताल प्रशासन का बड़ी लापरवाही, मरीज के बेड के पीछे लिखा HIV पॉजिटिव

Friday, Mar 29, 2019-12:34 PM (IST)

भोपाल: मध्य प्रदेश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल हमीदिया में प्रबंधन की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां एक मरीज के बेड के पीछे प्रबंधन ने एचआईवी पॉजीटिव की पर्ची चिपका दी है। जिस पर लाल स्याही से यूनिवर्सल प्रीकॉशन्स लिखा हुआ है। हालांकि नियमों के अनुसार, किसी एचआईबी मरीज की पहचान उजागर करना कानूनी अपराध है। इसके लिए तीन से 6 महीने की जेल की सजा का प्रावधान है।

PunjabKesari

जानकारी के अनुसार, अस्पताल में इलाज के लिए आए एक मरीज के बेड के पीछे एचआईवी पॉजीटिव की पर्ची लगाई हुई है। हालांकि अस्पताल के अधीक्षक हर रोज राउंड पर होते हैं, बावजूद इसके इस पर कोई ध्यान नहीं दिया गया। इतनी बड़ी लापरवाही अस्पताल प्रबंधन के कार्यशैली पर सवालिया निशान लगाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

ASHISH KUMAR

Related News