कमलनाथ के वादे को गृहमंत्री नरोत्तम करेंगे पूरा, अब MP में पुलिसकर्मियों को मिलेगा वीकली ऑफ

Tuesday, Jan 19, 2021-11:59 AM (IST)

भोपाल (इजहार हसन खान): प्रदेश की शिवराज सरकार पुलिस कर्मियों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि पुलिस कर्मियों को भी साप्ताहिक अवकाश मिलना चाहिए, ताकि वे भी अपने परिवार को वक्त दे सकें। 
 


नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि ‘हमारी सरकार अगले सत्र में पुलिस कर्मियों के लिए साप्ताहिक अवकाश का प्रस्ताव लेकर आएगी। उस पर अमल करेंगे। बहुत जरूरी है कि पुलिस के जवानों को भी साप्ताहिक अवकाश मिले। जिससे कि वे अपने घर-परिवार पर को समय दे सकें। 

PunjabKesari, Home Minister Narottam Mishra, BJP, Shivraj Singh Chauhan, Police personnel leave, Kamal Nath

पूर्व CM कमलनाथ ने किया था पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ देने का ऐलान... 
बता दें कि 2018 में तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जनवरी में ऐलान किया था, कि पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश दिए जाने पर विचार किया जाएगा। इसके बाद कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2018 में भी पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ दिए जाने का वादा किया, औऱ भत्ते की भी घोषणा की। इसके बाद सरकार में आते ही तत्कालीन सीएम कमलनाथ ने पुलिसकर्मियों को वीकली ऑफ दिए जाने की निर्देश दिए थे, लेकिन यह प्रक्रिया निरंतर नहीं चल पाई।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas Tiwari

Related News