Facebook पर ‘हनीट्रैप’ का अकाउंट बना चर्चा का विषय, और भी खुलासे होने की उम्मीद

10/13/2019 5:52:37 PM

भोपाल (इज़हार हसन खान): मध्य प्रदेश के हाईप्रोफाइल हनीट्रैप मामले में अब एक फेसबुक अकाउंट भी सामने आया है। इस अकाउंट को ‘हनी ट्रैप’ के नाम से बनाया गया है। अकाउंट में डीपी पर हनीट्रैप मामले की एक आरोपी की तस्वीर भी लगाई गई है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal News, Honey Trap case, Facebook account, viral video, sex racket, police

वहीं कवर प्रोफाइल पर एक व्यक्ति का बंदूक लिए हुए फ़ोटो लगाया गया है। अकाउण्ट के अबाउट में लिखा गया है कि ‘सागर के नेताओं ने मुझे क्या बना दिया है, मैं आ रही हूं तुम्हें नेता बना कर जाऊंगी’ हालांकि यह साफ नहीं हो सका है कि आखिरकार हनी ट्रैप नाम से यह फेसबुक अकाउंट किसने बनाया है।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal News, Honey Trap case, Facebook account, viral video, sex racket, police

इस फेसबुक अकाउंट पर 'लिव्स इन इजिप्ट' के साथ ही यह भी लिखा गया है कि ‘मुझे इस मुकाम पर पहुंचाने वालों तुम्हारा वही मुकाम होगा’ वहीं इस फेसबुक अकाउंट के 391 लोग फ्रेंड लिस्ट में भी दिखाई दे रहे हैं।

PunjabKesari, Madhya Pradesh News, Bhopal News, Honey Trap case, Facebook account, viral video, sex racket, police

छले काफी समय से हनीट्रैप मामले की मास्टरमाइंड पुलिस की गिरफ्त और जेल में ही समय काट रही है। फेसबुक पेज 9 अक्टूबर को ही तैयार किया गया है। ऐसे में आरोपी के नाम से इस फेसबुक पेज को बनाने का सवाल ही पैदा नहीं होता है। इस पेज को श्वेता के परिवारवालों, परिचितों या फिर किसी ऐसे व्यक्ति ने तैयार किया है जो इस मामले में फंसा हुआ है। अब यह तमाम सवाल SIT के सामने भी हैं कि आखिरकार इसके पीछे कौन है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News