हनीट्रैप मामले की भ्रष्टाचार के एंगल से होगी जांच- ADG संजीव शमी

Wednesday, Sep 25, 2019-02:58 PM (IST)

भोपाल: मध्यप्रदेश के बहुचर्चित हनीट्रैप केस की जांच की कमान संभालते ही एडीजी संजीव शमी एक्शन मोड में आ गए हैं। उन्होंने अब इस पूरे मामले की भ्रष्टाचार के एंगल से भी जांच करने की बात कही। हनीट्रैप केस में देखा जाएगा कि जिन-जिन अफसरों और नेताओं के वीडियो मिले, उन्होंने किन-किन लोगों और संस्थाओं को कितना फायदा पहुंचाया। 

PunjabKesari

डीजीपी विजय कुमार सिंह ने एसआईटी को इस घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिए हैं। डीजीपी का कहना है कि घटना का कनेक्शन एक जिले से न होकर कई जिलों से है इसलिए जांच का दायरा सीमित नहीं होना चाहिए। बहुत सी जानकारियां सामने आ रही हैं, इसको देखते हुए एसआईटी का गठन किया गया है। 

PunjabKesari

वहीं प्रशासन द्वारा महज 24 घंटे में ही एसआईटी चीफ बदले जाने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। जब प्रशासन से इस बदलाव का कारण जानना चाहा तो बताया गया कि आईजी वर्मा ने ही इच्छा जाहिर की थी कि उन्हें इस जिम्मेदारी से दूर रखा जाए। हालांकि आईजी वर्मा ने इस संबंध में ज्यादा कुछ कहने से मना करते हुए सिर्फ इतना कहा कि न मैंने एसआईटी प्रमुख बनने के लिए आवेदन किया था और न ही हटने के लिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News