दमोह में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और ऑटो में हुई जोरदार टक्कर, 2 की दर्दनाक मौत
Thursday, Oct 10, 2024-11:39 AM (IST)
दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में भीषण सड़क हादसा हुआ है, जहां ऑटो और ट्रक की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में ऑटो सवार 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। यह घटना दमोह जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र की है। जहां चैनपुरा में दमोह से जा रहे ट्रक और बटियागढ़ से आ रहे ऑटो की जोरदार भिड़ंत हो गई।
इस घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई थी। वहीं इस हादसे में पुष्पेंद्र तिवारी और देवकी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया, जबिक आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वीरेंद्र सिंह लोधी, दिलीप सिंह, जब्बार खान, अच्छे लाल, जयसिंह उर्फ दुर्गेश सिंह, अविनाशी पाठक घायल हैं। दो घायलों को जबलपुर रेफर किया गया है। मामले की सूचना मिलते ही कलेक्टर सुधीर कोचर और एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया फिलहाल, पुलिस मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।