भोपाल में भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकरा गई बाइक, भाई- बहन की दर्दनाक मौत
Thursday, Oct 10, 2024-10:43 PM (IST)
भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में रातीबढ़ थाना क्षेत्र में छोटी झागरिया में एक तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई, आपको बता दें कि इस हादसे में 11 साल की बहन और 5 साल के भाई की मौत हो गई है। पिता और भाई सहित चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं जिनका हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया बताया जा रहा है कि एक ही बाइक पर 6 लोग सवार थे।
अचानक बाइक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में बाइक पर सवार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, यहां पर गुरुवार को वैशाली और रोहन की मौत हो गई। पुलिस ने बच्चों के शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए हैं।