रायसेन में खुले नाले में गिरा ट्रैक्टर, कोहरे के कारण हादसा, किसान ने कूदकर बचाई जान..

Friday, Jan 17, 2025-01:07 PM (IST)

रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन जिले में जिला अस्पताल के सामने गुरुवार की देर रात को एक ट्रैक्टर नाले में गिर गया। किसान ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचा ली, आपको बता दें कि मौसम खराब होने के चलते रात में कोहरा छाया हुआ था जिसके कारण यह हादसा हुआ है। सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और जेसीबी की मदद से ट्रैक्टर को नाले से बाहर निकाला गया है।

 बताया जा रहा है कि रायसेन जिले में फोरलेन सड़क का निर्माण किया गया था। इस दौरान ठेकेदार ने जगह-जगह नालों को खुला छोड़ दिया है। जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। शहर के सांची रोड़ से लेकर रायसेन रोड़ तक सैकड़ो जगह पर नाले खुले हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News