अस्पताल की लिफ्ट हुई खराब, 1 घंटे तक फंसा रहा परिवार

Saturday, Jan 21, 2023-11:53 AM (IST)

अंबिकापुर (प्रशांत कुमार यादव) : अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया जब एमसीएच बिल्डिंग की लिफ्ट में एक परिवार फंस गया। करीब 1 घंटे तक मरीज से मिलने आए परिजन लिफ्ट में फंसे रहे। बताया जा रहा है वे आईसीयू से लिफ्ट के जरिए वार्ड में जा रहे थे इसी दौरान लिफ्ट खराब हो गई।

PunjabKesari

थर्ड फ्लोर से आने के दौरान लिफ्ट बीच में ही रुक गई वे नहीं समझ पाए कि लिफ्ट क्यों बंद हो गई। करीब 1 घंटे तक लिफ्ट में अटेंडर फंसे रहे। इस दौरान अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। कड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट से परिजनों को बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पर तहसीलदार भूषण मंडावी अस्पताल अधीक्षक के साथ पहुंचे और लिफ्ट सील को कराया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News