अस्पताल की लिफ्ट हुई खराब, 1 घंटे तक फंसा रहा परिवार
Saturday, Jan 21, 2023-11:53 AM (IST)

अंबिकापुर (प्रशांत कुमार यादव) : अंबिकापुर के मेडिकल कॉलेज में उस समय हड़कंप मच गया जब एमसीएच बिल्डिंग की लिफ्ट में एक परिवार फंस गया। करीब 1 घंटे तक मरीज से मिलने आए परिजन लिफ्ट में फंसे रहे। बताया जा रहा है वे आईसीयू से लिफ्ट के जरिए वार्ड में जा रहे थे इसी दौरान लिफ्ट खराब हो गई।
थर्ड फ्लोर से आने के दौरान लिफ्ट बीच में ही रुक गई वे नहीं समझ पाए कि लिफ्ट क्यों बंद हो गई। करीब 1 घंटे तक लिफ्ट में अटेंडर फंसे रहे। इस दौरान अस्पताल प्रबंधन की बड़ी लापरवाही देखने को मिली। कड़ी मशक्कत के बाद लिफ्ट से परिजनों को बाहर निकाला गया। घटना की सूचना पर तहसीलदार भूषण मंडावी अस्पताल अधीक्षक के साथ पहुंचे और लिफ्ट सील को कराया।