कांग्रेस को एक और झटका, मंदसौर की सुवासरा विधानसभा के सैकड़ों कार्यकर्ता BJP में शामिल

Wednesday, Jun 17, 2020-04:40 PM (IST)

भोपाल(इजहार हसन खान): विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। मंदसौर की सुवासरा विधानसभा के सैंकड़ों कार्यकर्ता आज बीजेपी की सदस्यता लेने बीजेपी प्रदेश कार्यालय पहुंचे हैं। जहां वे सीएम शिवराज सिंह व प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करेंगे।

PunjabKesari

दरअसल, बीजेपी में शामिल हुए कांग्रेस के बागी पूर्व विधायक हरदीप सिंह डंग के समर्थन में मंदसौर के सुवासरा विधानसभा से लगभग 200 कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल होने जा रहे हैं। बता दें कि मंगलवार को भी बदनावर से कांग्रेस के 300 कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ली थी। वहीं बीतें दिनों सांवेर, सांची, सुरखी समेत कई विधानसभा सीटों के कांग्रेस कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो चुके है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News