गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने के लिए सत्याग्रह संघ की भूख हड़ताल व आमरण अनशन

Sunday, Nov 03, 2019-04:43 PM (IST)

विदिशा (अभिनव): मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में सत्याग्रह संघ के बैनर तले संयोजक दीपक पांडे मुद्गल भूख हड़ताल और आमरण अनशन पर बैठे हैं। वहीं उनके साथ मध्यप्रदेश के पूर्व वित्त मंत्री राघवजी भाई भी शामिल हैं। यह अनशन गायों को राष्ट्रीय पशु घोषित करने और हर जिला मुख्यालय पर गाय अभ्यारण बनाने की मांग को लेकर किया जा रहा है।

PunjabKesari

वहीं इससे पहले भी दीपक पांडे गाय को राष्ट्रीय पशु घोषित करने की मांग को लेकर अनशन कर चुके हैं। देशभर में लगातार गायों के साथ हो रहे हादसों और गायों को आवारा पशु के रूप में सड़क पर छोड़ देने से दुखी होकर यह कदम उठाया गया है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Related News