भीषण हादसा: गैस सिलेंडर फटने से 2 बच्चों समेत पति पत्नी की मौत

Monday, Feb 17, 2020-10:25 AM (IST)

रीवा(भूपेंद्र शर्मा): मध्य प्रदेश के रीवा जिले में सिटी कोतवाली के तरहटी मोहल्ले में देर रात घर के अंदर गैस सिलेंडर फटा गया। घर में आग लगने से पति पत्नी और बेटे बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। तेज आवाज सुनते ही आसपास के लोग बाहर निकले और देखा तो घर में आग लगी थी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया।

PunjabKesari
PunjabKesari

मौके पर पहुंची दमकल और पुलिस की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया। दरवाजा अंदर से बंद होने के चलते मशक्कत के बाद दरवाजा तोड़ा गया। तब तक चारों व्यक्तियों की मौत हो चुकी थी। स्थानीय लोगो का कहना है आग किन परिस्थितियों में लगी इसकी जानकारी नहीं है। मृतकों के शवों को अस्पताल पहुंचाया गया है। पुलिस जांच में जुटी है। मृतको में रहीश खटीक,गुड़िया खटीक,सेजल खटीक बेटी और साहिल खटीक बेटा बताए जाते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

meena

Related News