इंदौर में तेज रफ्तार आयशर ने पति-पत्नी को मारी टक्कर, दोनों की दर्दनाक मौत

Sunday, Oct 13, 2024-01:45 PM (IST)

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक तेज रफ्तार आयशर ने बाइक में टक्कर मार दी। आपको बता दें कि पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई है पति की मौके पर ही मौत हो गई थी और पत्नी ने एमवाय अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया पुलिस ने ड्राइवर पर लापरवाही का केस दर्ज कर गाड़ी को जब्त कर लिया है। शिप्रा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना गुरु कृपा पंजाबी ढाबा के पास की है। 

यहां पर देवी सिंह धाकड़ और उनकी पत्नी नेहा बाइक से जा रहे थे तभी पीछे से आ रहे आयशर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिसके बाद पत्नी एक तरफ गिर गई जबकि दिलीप बाइक सहित कई फीट दूर जाकर गिरा और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। एक्सीडेंट के बाद लोगों की मौके पर भीड़ लग गई थी और आयशर को रोका गया।

लेकिन ड्राइवर वहां से भाग गया दिलीप एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता था और मूलरूप से शिवपुरी का रहने वाला है। पति - पत्नी दोनों दुर्गा विसर्जन करने शिप्रा नदी की तरफ जा रहे थे, तभी हादसे का शिकार हो गए दिलीप की शादी 2023 में ही हुई थी और शादी के बाद दिलीप पत्नी को लेकर इंदौर आ गया था और यहां पर दोनों पति-पत्नी रहते थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News