
विवाद में पति ने पत्नी और सास को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार
11/30/2022 3:38:00 PM

मंडला(अरविंद सोनी): मंडला में पारिवारिक विवाद के चलते पति ने अपनी सास और पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी। दोहरे मर्डर से इलाके में सनसनी फैली हुई है। घटना की सूचना पर मवई पुलिस मौके पर पहुंची है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
घटना मवई विकासखंड में ग्राम बहरमुंडा पौड़ी की है। जहां पति ने अपनी पत्नी और सास को धारदार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी ने यह घटना उस वक्त अंजाम दिया जब पत्नी और सास ग्राम झिगराघाट के जंगलों में लकड़ी काट रही थी। उसने मौके पर पहुंच कर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। जानकारी लगते ही मौके पर मवई पुलिस पहुंच गई है और शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है।
इस संबंध में जब एडिशनल एसपी गजेंद्र सिंह कंवर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि धार्मिक आस्था और पारिवारिक विवाद के चलते उक्त व्यक्ति द्वारा इस कृत्य को अंजाम दिया गया है फिलहाल मामले की जांच जारी है। आरोपी पुलिस गिरफ्त में हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

CM योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, एक साल के लिए सभी 75 जिलों के प्रभारी मंत्री तय कर सौंपी जिम्मेदारी

जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल से उठाएंगे हिमाचल के हिस्से की जमीन का मामला : सुक्खू

योगी सरकार के मंत्रियों को मिली जिम्मेदारी: जनपदों में जाकर करेंगे जनता से संवाद, जानेंगे जमीनी हकीकत

दर्दनाक हादसा: दो कारों की टक्कर में 3 की मौत, कई लोग हुए घायल