बंजारा समाज से बोले जयवर्धन- मैं पहले आपके परिवार का सदस्य, बाद में विधायक हूं
9/18/2023 12:24:53 PM

गुना(मिस्बाह नूर) : मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और राघौगढ़ विधायक जयवर्धन सिंह रविवार को बंजारा समाज द्वारा आरोन में मनाए गए लोक देवता रामदेव जी महाराज के जन्मोत्सव समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम के मंच से बंजारा समाज को संबोधित करते हुए जयवर्धन सिंह ने राघौगढ़ के वंशज और बंजारा समाज का गहरा नाता बताया। उन्होंने बंजारा समाज से कहा कि वे पहले उनके पारिवारिक सदस्य हैं और बाद में विधायक हैं।
इतना ही नहीं जयवर्धन सिंह ने एतिहासिक पृष्ठभूमि बताते हुए जानकारी दी कि 600 वर्ष पहले संत पीपाजी और रामदेवजी महाराज एक साथ राजस्थान में रहते थे। राजस्थान के तमाम शहरों में रहने के बाद अब मध्यप्रदेश में दोनों के वंशज एक साथ एक मंच पर नजर आ रहे हैं। यह इस बात को साबित करता है कि बंजारा समाज और राघौगढ़ राज परिवार के वंशजों में कितना गहरा संबंध है।
जयवर्धन सिंह ने बंजारा समाज के भवन का विस्तार करने के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की है। उन्होंने समाज के वरिष्ठ सदस्यों को राघौगढ़ किले पर आमंत्रित भी किया। जयवर्धन सिंह ने बताया कि इससे पहले दिग्विजय सिंह ने बंजारा समाज को भवन निर्माण के लिए राशि दी थी। इसके बाद उन्होंने अपनी विधायक विधायक निधि से बाउंड्रीवाल के लिए 2 लाख रुपए स्वीकृत करवाए। अब बंजारा समाज का परिवार बढ़ गया है, इसलिए भवन में पेवर्स लगाने का काम भी नगर परिषद के माध्यम से वह करवाएंगे। कार्यक्रम के दौरान जिलेभर से बंजारा समाज के लोग पहुंचे, जिन्होंने जयवर्धन सिंह की घोषणाओं पर जमकर नारे लगाए और तालियां बजाईं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Bahraich News: दुर्घटना के बाद बढ़ा विवाद और चाकूबाजी में वृद्ध समेत 2 घायल

नरेश उत्तम पटेल ने OP राजभर और संजय निषाद पर साधा निशाना, कहा- ‘भाजपा में उन्हें बोलने की भी छूट नहीं’

बेजुबान पशुओं को मारकर मुनाफा कमाने वाला ठेकेदार गिरफ्तार, जहर खाने के कुछ घंटे बाद ही मर जाता था जानवर

महानगर में डेंगू का कहर जारी, जानें कितने और मरीज आए सामने