शराब माफिया को खत्म करना है तो उसकी होम डिलीवरी करवा दीजिए: शिवराज सिंह चौहान

1/11/2020 2:23:16 PM

भोपाल: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ सरकार की शराब नीति को लेकर फिर निशाना साधा है। उनका कहना है कि शराब माफिया पर रोक लगाने के लिए सीएम कमलनाथ जो तर्क दे रहे हैं उससे मैं संतृष्ट नहीं हूं। अगर ऐसे ही शराब माफिया को खत्म करना है तो उसकी होम डिलीवरी करवा दीजिए।

मध्य प्रदेश सरकार से शिवराज सिंह ने कहा कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष में प्रदेश को नशे में ना डुबोएं। उन्होंने कहा कि वे किसी तरह का पत्र युद्ध नहीं चाहते। उन्होंने सीएम कमलनाथ को पत्र का जवाब देने के लिए धन्यवाद भी दिया, लेकिन कहा कि उनका जवाब दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर नई शराब नीति का विरोध किया था। मैं आज फिर कहता हूं कि यह फैसला प्रदेश का कबाड़ा कर देगा।

शिवराज का कहना है कि उनकी रुचि किसी जीत-हार में नहीं है। महात्मा गांधी के 150वें जयंतीवर्ष में हम मध्य प्रदेश को ऐसा न बनाये की मध्यप्रदेश नशे में डूब जाए। उनका कहना है कि पत्र द्वारा सीएम द्वारा दिए गए तर्क से संतुष्ट नहीं हूं। जवाब गले में उतरने वाला नहीं है। ये आपका तर्क नहीं शराब माफियाओं का तर्क है। आपका तरीका अगर यह है माफियाओं को खत्म करने का है तो क्यों इतना बड़ा आबकारी अमला बनाया।

शिवराज ने कहा कि मेरे सीएम कार्यकाल में शराब की दुकानों की बात जो यह कह रहे हैं तो मैं आपको बता दूं, 2011 से 2018 तक एक नई दुकान नहीं खुली शराब की। उल्टा हमने तो दुकानें बंद की हैं। उन्होंने कहा कि सीएम कमलनाथ ने एक टीम बना रखी है जो मेरे कुछ कहते ही कुतर्क शुरू कर देती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Jagdev Singh

Recommended News

Related News