धड़ल्ले से चल रहा रेत का अवैध उत्खनन

6/21/2018 7:11:19 PM

विदिशा: कोर्ट के आदेशानुसार बगैर अनुमति के उत्खनन करना गैर कानूनी है। लेकिन बावजूद इसके विदिशा जिले में धड़ल्ले से अवैध उत्खनन किया जा रहा है। इसके लिये बाकायदा जिले की जीवनदायिनी बेतवा नदी में पनडुब्बी के माध्यम से रेत निकाली जा रही है। रेत को ट्रॉलियों में भरने के लिए पोकलेन मशीने लगाई गई है, ताकि एक दिन में 100 से ज्यादा डंपर और ट्रालियों को भरा जा सके।

यह काम इतनी चालाकी से किया जा रहा है कि एक बार मे सिर्फ 10 गाड़ियां ही रेत भरवाने के लिए लाई जा रही हैं। क्योंकि एक साथ अधिक गाड़ियों के आने से उत्खनन के बारे में पता चल सकता है। राजनीतिक और प्रशासनिक संरक्षण होने के कारण यह काम बेखौफी से चल रहा है। स्थानीय विधायक का कहना है कि अभी प्रधानमंत्री आवास योजना का काम चल रहा है इसलिए रेत की जरूरत होती है। अवैध उत्खनन की जानकारी आने पर, खुद कार्रवाई करवाता हूँ। हैरानी की बात तो यह है कि स्थानीय विधायक भी अवैध उत्खनन का बचाव करते नज़र आए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

suman

Recommended News

Related News