प्रशासन की नाक के नीचे से हो रहा अवैध रेत उत्खनन, कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन

Wednesday, Jan 19, 2022-09:24 PM (IST)

पेंड्रा (सुयश जैन): गौरेला पेंड्रा मरवाही के धार्मिक और पर्यटन स्थल कहे जाने वाले लखनघाट में इन दिनों बेखौफ रेत का अवैध खनन हो रहा है। रेत माफिया अवैध रेत उत्खनन कर प्रशासन की नाक के नीचे से मध्यप्रदेश में रेत खफा रहे हैं। वही लोगों की माने तो रात के अंधेरे से सुबह तक रेत माफिया अवैध रेत उत्खनन को अंजाम दे रहे हैं। सोन नदी पर बने पुल के खंभे की नीचे रेत उत्खनन ऐसे ही होता रहा तो बहुत जल्द भविष्य में पुल खिसक सकता है। जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है।

अब देखने वाली बात यह होगी कि शासन प्रशासन की ओर से धार्मिक पर्यटन स्थल लखनघाट मे अवैध रेत उत्खनन पर किसी तरह से कोई कार्रवाई होती है. यहां लबे समय से अवैध रेत का उत्खनन का खेल चल रहा है.


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Devendra Singh

Related News