नामांकन भरने जा रही इमरती देवी ने छुए गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के पैर, वीडियो वायरल
Thursday, Oct 15, 2020-02:26 PM (IST)

डबरा: कैबिनेट मंत्री इमरती देवी तो वैसे अपने बेबाक बयानों की वजह से जानी जाती हैं, कभी वे खुद को कलेक्टर से ऊपर बताती हैं तो कभी कहती हैं कि वे उपमुख्यमंत्री बनेंगीं। लेकिन इस बार उन्होंने इससे हटकर काम किया है। नामांकन फॉर्म भरने जा रही इमरती देवी ने प्रदेश के कद्दावर नेता नरोत्तम मिश्रा के न सिर्फ पैर छूकर जीत का आशीर्वाद लिया।
बता दें कि सोशल मीडिया पर मंत्री इमरती देवी का पैर छूने वाला ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं को इमरती देवी गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के पैर छू रहे हैं, और नरोत्तम मिश्रा उन्हें रोक भी नहीं रहे हैं। हालांकि इससे पहले भी इमरती देवी के कई वरिष्ठ नेताओं के पैर छूने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।