बेमेतरा में समाजसेवियों ने शुरू किया चलित प्याऊ, अब शहर भर में पीने को मिलेगा ठंडा मीठा जल

Monday, May 16, 2022-01:30 PM (IST)

बेमेतरा(भूपेंद्र साहू): भीषण गर्मी को देखते हुए बेमेतरा में चलित प्याऊ का शुभारंभ हुआ। इसके तहत पूरे बेमेतरा में भ्रमण कर घर घर नि:शुल्क शुद्ध शीतल जल एवं शरबत पिलाया जाएगा। ई रिक्शा पर यह चलित प्याऊ 2 महीने ऐसे ही ठंडा पानी और शरबत पिलाकर लोगों की प्यास बुझाएगा।

PunjabKesari

बेमेतरा मुख्यालय में पहली बार सुरेंद्र छाबड़ा लायंस क्लब बेमेतरा सिटी, ताराचंद माहेश्वरी वरिष्ठ समाजसेवी, अवधेश पटेल डायरेक्टर समाधान महाविद्यालय के सौजन्य से शुरूआत किया गया है। जो बेमेतरावासियों के लिए अच्छा कार्य है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

meena

Related News