लोकायुक्त टीम ने पटवारी का किया कांड, किसान से 20 हजार रिश्वत लेते रंगें हाथों किया अरेस्ट

Tuesday, Jan 20, 2026-02:56 PM (IST)

(धार): मध्य प्रदेश में सरकारी कर्मचारियों की रिश्वतखोरी बंद होने का नाम नहीं ले रही है । आए दिन कोई न कोई सरकारी कर्मचारी बदनामी कराते हुए फंस ही रहा है। अब नया मामला जिला धार से सामने आया है, जहां पर एक पटवारी रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों धरा गया है।  मध्यप्रदेश के धार में बदनावर तहसील के टप्पा कार्यालय कानवन में लोकायुक्त टीम ने बड़ी रेड को अंजाम दिया है। यहां पर  कार्रवाई करते हुए पटवारी सुनील बेनल को किसान से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। पटवारी ने 50 हजार की रिश्वत मांगी थी।

जमीन नक्शे में त्रुटि सुधार के लिए मांगे पैसे

जमीन नक्शे में त्रुटि सुधार और फाइल एसडीएम कार्यालय भिजवाने के लिए पटवारी सुनील ने  कुल 50 हजार रुपए की मांग की थी। लेकिन लोकायुक्त टीम ने रंगे हाथों 20 हजार की राशि लेते दबोच लिया।
जानकारी के मुताबिक ग्राम भीमपुरा के रहने वाले किसान नारायण सिंह बापूसिंह परिहार की पुश्तैनी कृषि भूमि का ये मामला है। कब्जा-नक्शा प्रदर्शित नहीं हो रहा था। किसान ने एसडीएम कार्यालय बदनावर में इसके लिए आवेदन दिया था, लेकिन लंबे समय से इस दिशा में कोई काम नहीं हो पा रहा था।

पटवारी सुनील बेनल रंगे हाथों दबोचा गया

काम के मद्देनजर किसान ने ग्राम वरनासा पटवारी सुनील बेनल से संपर्क किया। लेकिन पटवारी ने नक्शे में सुधार करने और फाइल को एसडीएम कार्यालय तक पहुंचाने के लिए 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी। किसान ने इंदौर लोकायुक्त से मामले की शिकायत कर दी। लोकायुक्त टीम ने ट्रैप दल का गठन किया और छापा मारते हुए पटवारी कक्ष में किसान से 20 हजार रुपए लेते पटवारी सुनील बेनल को रंगेहाथों दबोच लिया। लिहाजा आगे की जांच जारी है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Desh sharma

Related News