प्रसिद्ध सूफी गायिका की कार में पेट्रोल की जगह भर दिया पानी, गुना में बंद हुई गाड़ी, पुलिस की लेना पड़ी मदद

Monday, Jul 29, 2024-06:46 PM (IST)

गुना। (मिसबाह नूर): जानी-मानी सूफी गायिका समरजीत सिंह रंधावा की कार में गुना जिले के एक पेट्रोल पम्प पर पानी भर दिया गया। इसके बाद रंधावा की कार खराब हो गई, उन्हें आधी रात को बियाबान इलाके में पुलिस की मदद लेना पड़ी और करीब 24 घंटों तक गुना जिले में ही यहां से वहां परेशान भी होना पड़ा। कानपुर निवासी समरजीत सिंह रंधावा इन दिनों मुम्बई में रहती हैं। वे 27 जुलाई को मुम्बई से कार द्वारा कानपुर जा रही थीं। रात लगभग 11.30 बजे उन्होंने गुना जिले के चांचौड़ा क्षेत्र में स्थित राधेश्याम फीलिंग स्टेशन से पेट्रोल भरवाया। कुछ देर बाद नेशनल हाइवे क्रमांक 46 पर गाड़ी बंद पड़ गई तो चालक द्वारा कार निर्माता कम्पनी से सम्पर्क किया गया।

PunjabKesari
 कम्पनी के प्रतिनिधि ने ऑनलाइन कार की जांच की तो पता चला कि पेट्रोल के स्थान पर कार में पानी भर दिया गया है। समरजीत सिंह रंधावा ने तुरंत डायल-100 को फोन लगाया। पुलिस ने रंधावा और उनके चालक के साथ पेट्रोल पम्प पर पहुंचकर तफ्तीश की तो पता चला कि गाड़ी में पेट्रोल की बजाए पानी भर दिया गया था। बताया जा रहा है कि पम्प पर संचालक संतोष मीना पहुंच गया, जिसने माफी मांगी और तर्क दिया कि बारिश की वजह से टैंक में पानी आ गया होगा वहीं गाड़ी में चला गया। रंधावा की गाड़ी गुना में ठीक हो सकती थी।

PunjabKesari
इसलिए वे रात में ही पुलिस की मदद से गुना आ गईं और अगले दिन रविवार को शाम 4 बजे दोबारा चांचौड़ा स्थित पेट्रोल पम्प पर पहुंची, जहां मैनेजर और संचालक ने गाड़ी में खराबी सुधरवाने के लिए खर्च की गई राशि देने से मना कर दिया। समरजीत रंधावा ने चाचौड़ा में मामले की शिकायत की है और एफआईआर दर्ज करने की मांग की। हालांकि अब तक पेट्रोल पम्प संचालक और उसके पम्प के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News