हरदा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 70 किलो गांजे के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

Thursday, Oct 03, 2024-05:52 PM (IST)

हरदा। मध्य प्रदेश की हरदा सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने नागपुर से गांजे की खेप लेकर आ रहे तीन आरोपियों को पकड़ लिया है, आरोपियों के पास से 70 किलो अवैध गांजा मिला है। जिसकी कीमत करीब 14 लाख रुपए बताई जा रही है, गुरुवार को पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हरदा एसपी अभिनव चौकसे ने जानकारी देते हुए बताया है कि मुखबीर से सूचना मिली थी इसके बाद पुलिस टीम ने टीआई प्रहलाद के नेतृत्व में फोरलेन से उड़ा से रन्हाई की तरफ जा रही एक कार को रोका और उसकी चेकिंग की कार की डिक्की में दो बोरियों में 70 किलो गांजा मिला है।

PunjabKesari आरोपी शेख खलील और नीलेश और धर्मु को हिरासत में लिया गया है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है, आरोपियों ने बताया है कि नागपुर से परतवाड़ा होते हुए बैतूल से होकर हरदा की तरफ आ रहे थे आरोपी खलील पहले भी गांजे और ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया जा चुका है और लंबे समय से गांजा का कारोबार किया करता था, बताया जा रहा है कि आरोपी खलील कबाड़े का काम करता है जिसकी आड़ में उसने गांजा बेचना शुरू किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News