चरित्र पर शक ने बना दिया दरिंदा! पति ने ब्लेड से काट दी पत्नी की नाक
Wednesday, Nov 05, 2025-01:05 PM (IST)
झाबुआ। (जावेद खान): मध्य प्रदेश के झाबुआ के राणापुर क्षेत्र से मंगलवार शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। चरित्र पर शंका के चलते एक पति ने अपनी 22 वर्षीय पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की और ब्लेड से उसकी नाक काट डाली।
जानकारी के अनुसार दंपती गुजरात के संतरामपुर में मजदूरी करने गए थे। मंगलवार को दोनों अपने गांव पाड़लवा लौटे, जहां मामूली विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। गुस्से में आकर पति राकेश (23) ने पत्नी पर हमला कर उसकी नाक काट दी। घटना के बाद गांव में हड़कंप मच गया।
चौंकाने वाली बात यह रही कि कटी हुई नाक का हिस्सा घटनास्थल पर नहीं मिला। ग्रामीणों का कहना है कि संभवतः जानवर उसे उठा ले गए।
घायल महिला को आरोपी पति ही उपचार के लिए राणापुर अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए झाबुआ जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
राणापुर थाना प्रभारी दिनेश रावत ने बताया कि आरोपी पति राकेश को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

