महिला ने प्रेमी से करवाई थी पति की हत्या, पुलिस ने अंधे कत्ल का किया खुलासा

Friday, Feb 21, 2025-08:11 PM (IST)

मंडला। मध्य प्रदेश के मंडला जिले में महिला ने प्रेमी से अपने ही पति की हत्या करा दी, वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया था। लेकिन सोशल मीडिया पर चैटिंग करते ही वह पुलिस की गिरफ्त में आ गया। मामला निवास थाना क्षेत्र का है। आपको बता दें कि 18 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली थी कि शहपुरा मार्ग पर एक युवक घायल पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तब तक उसने दम तोड़ दिया था। छानबीन करने पर पता चला कि मृतक का नाम राजाराम था। 

पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि मृतक की पत्नी विद्या सिंगरौरे बरेला रहवासी शुभम चौरसिया से लगातार संपर्क में थी। महिला को पकड़ कर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो पूरी कहानी सामने आ गई। आरोपी महिला ने बताया कि शुभम ने उसके पति की चाकू से गोदकर हत्या की है। इस साजिश में वह भी शामिल थी। 

महिला को गुरूवार को कोर्ट में पेश करने के बाद पुलिस ने जेल भेज दिया और उसके प्रेमी की तलाश शुरू कर दी। वह लगातार लोकेशन बदल रहा था, जिसकी वजह से उसे पकड़ने में मुश्किल हो रही थी। इस बीच वह इंस्टाग्राम में चैटिंग कर रहा था। साइबर सेल ने फौरन पुलिस को इसकी सूचना दी। यूपी-एमपी बॉर्डर के सिमरिया से आरोपी को पकड़ लिया गया, पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश कर रिमांड लेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Himansh sharma

Related News